टीचर्स डे
आज टीचर्स डे है तो हम थोड़ी इस पर चर्चा करते है,
उसके बाद अपने मुद्दे पर आएंगे,
भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है लेकिन अंतरराष्ट्रीय टीचर्स डे 5 अक्टूबर को मनाया जाता है।
मजेदार बात यह है कि टीचर्स डे पूरी दुनिया में मनाया जाता है। कई देश में इस दिन अवकाश रहता है तो कुछ देशों में नहीं रहता है।
सबसे पहले टीचर्स डे भारत में 1957 में मनाया गया था, यह दिन शिक्षकों की प्रशंसा करने का स्पेशल दिन माना जाता है इस दिन विद्यार्थी अपने टीचर को उपहार या भेंट, गिफ्ट देते हैं।
इस दिन महान शिक्षावादी और भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था उन्हीं की याद में टीचर डे मनाया जाता है,
उनका मानना था कि शिक्षक का दिमाग देश में सबसे बेहतर दिमाग होता है वह बहुत अच्छे दार्शनिक थे शिक्षक तो थे ही,
कहा जाता है कि एक बार उनके कुछ स्टूडेंट और दोस्त उनके जन्मदिन को मनाना चाहते थे मतलब सेलिब्रेट करना चाहते थे, तब
उन्होंने कहा था कि
मेरा जन्मदिन अलग मनाने के बजाय अगर मेरा जन्मदिन टीचर्स डे के रूप में मनाया जाए तो मुझे गर्व महसूस होगा।
इसके बाद आज तक 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन हम महान शिक्षावादी को याद करते हैं और अपने सभी शिक्षकों को सम्मान पूर्वक धन्यवाद देते हैं।
कहते तो हैं कि सबसे बड़ा गुरु मां बाप होते हैं उसके बाद जो हमें स्कूली शिक्षा प्रदान करते हैं वह होते हैं।
उसके बाद अचानक से वैसे गुरु मिलना आगे के जीवन में असंभव सा होता है,
इसलिए जीवन में आगे जो भी व्यक्ति मिलता है और हमें सीख देता है चाहे वह अच्छा हो या बुरा हो वह गुरु ही कहलाएगा, बाकी हम अपने क्राइटेरिया के हिसाब से वह दोस्त चुनते हैं जिससे हमारी बातें, हमारी समझ मिलती-जुलती हो, जो जीवन भर साथ निभाते हैं। जो हर वक्त गुरु के समान है।
जीवन में आए सच्चे- झूठे,अच्छे-बुरे,छोटे-बड़े ऊपर नीचे जिन से थोड़ी भी सीख मिली हो सब गिना जाएगा।
और एक और होते हैं गुरु घंटाल यही लोग हमें जीवन में कभी एहसास दिला कर महागुरु होने का फर्ज निभाते हैं जिनसे हमें सीखनी चाहिए और उसके बाद हम सबको बच के रहना चाहिए।
शिक्षक दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
और उन गुरुओं को भी कभी ना भूले जिन्होंने स्कूली शिक्षा के दौरान शिक्षा प्रदान किए हैं और जो सोशल मीडिया पर उपलब्ध नहीं है उन्हें भी किसी तरह शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं पहुंचने चाहिए।
शिक्षक एक ऐसा व्यक्ति होता है जो हमें दुनिया के साथ सही गलत का अंतर बताता है।
एक शिक्षक अपने विद्यार्थी से कोई भी उम्मीद रखे बिना अपनी पूरी जिंदगी ज्ञान बांटने में लगा देता है इसलिए सभी शिक्षकों को धन्यवाद करने के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
धन्यवाद।
Note- कुछ जानकारियां इंटरनेट से ली गई है और बाकी अपने लिखे हुए।
कहीं मात्रा में गलती हो तो क्षमा करें और सजेस्ट करें।
Comments
Post a Comment