गणतंत्रता दिवस
गणतंत्रता दिवस आफ्टर सम टाइम्स आई ऍम बैक 68 गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाये। आज का दिन हमारे देश और देशवाशियों के लिए महत्वपूर्ण दिन है जिसमे आजादी होने बाद मुल्क को एक सिस्टम में और उसके हिसाब से प्रणाली चलाने के लिए संविधान लागू किया गया, फिर भी हमे आज हमारे देश की स्थिति देखने से ऐसा प्रभाव तो है परंतु दिनबदिन खतरनाक दिखाई देती है जिससे हर व्यक्ति सोचे जो झुलस जाये, कि जैसा सोच के काम शुरू किया गया मुझे नही लगता की उस कायदे पर अभी भी सब मुयाना करने में मशगूल है सबको अपनी पड़ी है जो आने वालो दिनों में भयानक साबित हो सकती है। धार्मिक-सामाजिक-पारिवारिक, हर स्तर पर बंधा है हर कोई गणतंत्रता एक जज्बा है, जो हर दिल में सुलगता है यह वो अनबुझी प्यास है जिससे हर कोई झुलसता है। जय हिन्द जय भारत जय छत्तीसगढ़